हमारे संवाददाता
वैश्विक वायदा बाजारों में मलेशियन केएलसी और शिकागो सीबॉट में पिछले मंगलवार से तेजी में लगातार बंद हुएं । इनके असर से देशीय और स्थानीय बाजार भी बढत में चल रहे थे । विदेशी बाजारो में हुइ तेजी के पीछे सोया मील की बढती मांग से सोयाबीन भी तेजी बना रहा था ।