हमारे संवाददाता
कंद्रीय आम बजट में खाद्य तेल उद्योग व्यापार जगत के लिये निराशाजनक रहा । खाद्य तेल उद्यााथग बजट से संतुष्ट नही रहा बताया जा रहा है । साल्वेंट एकट्रेक्शन एसोसिएशन ने आयातित खाद्य तेलों के आयात शुल्क पर किसी प्रकार के अंतर की कमी नही की है । इससे उत्पादक, आयातक उद्योग व्यापार जगत असंतुष्ट रहा । उनके अनुसार खाद्य तेलो के आयात पर बढ रहे खर्चे से उन्हे राहत नही है। गत् हप्ते थोक मंडी में खाद्य तेलो पर एक लंबी मंदी के बाद वैवाहिकी अवसरों, रमजान त्योहार के मांग से और व्यापारिक मांग तथा विदेशी बाजार वायदा बाजार की तेजी के मिलेजुले रूख से स्थानीय बाजार में भी हल्की तेजी हुई । गत् एक माह में वैश्विक परिस्थितियो में चीन की मांग में भारी कमी, पाम उत्पादित तेल के देश मलेशिया से निकासी की भारी कमी और उपलब्धता बढने से लगभग 15-17 प्रतिशत तेल पर दरें घटी हैं ।