अहमदाबाद । अल्ट्राटेक कैब (इंडिया)लिमिटेड को टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज - टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से अनुमानित रु.2288.32लाख का आर्डर प्राप्त हुआ है. टाटा पावर कंपनी भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है तथा उसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी है. कंपनी पावर क्षेत्र के सभी सेगमेंट में कार्यरत है इसमें फ्यूल एंड लॉजिस्टिक्स, जनरेशन ( थर्मल,हाइड्रो, सोलर और विंड), ट्रांसमिशन, डिसटीब्यूशन और ट्रेडिंगशामिल है. अल्ट्रा कैब (इंडिया) लिमिटेड भारत में वायर एंड केबल मैन्युफैक्चरर्स में अग्रणी नाम है. कंपनी गुजरात में राजकोट जिले में ( शापर -वेरावल) स्थित है. उसकी स्थापना 2007 में युवा और गतिशील उद्यमी ने की थी. अल्ट्रा कैब क्षेत्र में 22 से अधिक वर्ष़ों से कार्यरत है. कंपनी शुरुआत से ही तीव्र वृद्धि दर्शा रही है. टाटा पावर की ओर से इतना बड़ा ऑर्डर कंपनी की उपलब्धियों में एक और ईजाफा है.