कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (एम्पलाइज प्राविडेन्ट फंड आर्गेनाइजेशन-ईपीएफओ) अपने सदस्यों की वय एवं जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर निवेश में परिवर्तन करना चाहता है। युवा सदस्यों का धन इक्विटी में अधिक हो, निवेश साधनों में वैविध्य हो और विदेश में भी निवेश किया जा सके आदि मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। ये कदम सही है किन्तु कुछ बुनियादी परिवर्तन करना जरूरी है।
जिसकी सदस्यता अनिवार्य हो और जिसकी मालिकी सरकार के अधीन हो ऐसे निवृत्ति निधि की प्रबंधक संस्था को एकत्रित निधि का निवेश किस प्रकार करना चाहिए?