मुंबई। गत वित्तीय वर्ष में रंग-रसायन और पैकेजिंग मटेरियल्स का भाव ऊंचा रहने से टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए 2022-23 का माहौल चुनौतीपूर्ण रहेगा, उक्त जानकारी अरिवन्द लिमिटेड के चेयरमैन संजय लालभाई ने एक मुलाकात में दी। कच्ची सामग्री की कास्ट और विशेषकर रुई का भाव बढ़ने से, रुई का स्टाक कम होने और मुद्रास्फीति बढ़ने से टेक्सटाइल उद्योग की मार्जिन दबाव के तहत है।