रमाकांत चौधरी
नई दिल्ली । चालू रबी फसल मौसम में अब तक विभिन्न रबी फसलों की बोआई 178.17 लाख हेक्टैयर में हो गई है।वहीं पिछले रबी फसल मौसम की इसी अवधि में विभिन्न रबी फसलों की बोआई 168.66 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।ऐसे में पिछले रबी फसल मौसम की तुलना में चालू रबी फसल मौसम में अब तक विभिन्न फसलों की बोआई 5.6 प्रतिशत अधिक हो गई है।जिसके तहत गेहूं,तिलहन व धान की बोआई में भारी वृद्वि हो रखी है।बहरहाल मोटे अनाज व दलहन की बोआई धीमी पड़ रखी है।बहरहाल विभिन्न रबी फसलों की बोआई की रफ्तार आगे व्यापक रुप से बढने की उम्मीद है।