• सोमवार, 27 मार्च, 2023
भारत को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मिलेगी मदद : राजनाथ सिंह   
व्यापार हिंदी द्वारा | | Views - 43

हमारे संवाददाता 

नई दिल्ली । केद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली फरवरी 2023 को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 का केन्दीय बजट किसानों, महिलाओं,हाशिए पर पड़े वर्ग़ों एवं मध्यम वर्ग़ों को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ विकास एवं कल्याण पर केद्रित है।इसके साथ ही केद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आम बजट के प्रस्तावों से देश को कुछ वर्ष़ों के भीतर ही पांच ट्रिलियल यानी पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था और विश्व की अग्रणी तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

केद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आम बजट विकास और कल्याणकारी नीतियों के प्रति केद्र सरकार की प्रतिबद्वता को प्रदर्शित करता है और यह छोटे व्यवसाइयों,किसानों और पेशेवरों सहित समाज के सभी वर्ग़ों को समान रुप से फायदा पहुंचाएगा।केद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि प्रधानमेंत्री श्री नरेन्द मोदी के मार्गदर्शन में केद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण द्वारा 2023-24 के लिए प्रस्तुत केद्रीय बजट विकास और कल्याण पर केन्दित है एवं इसमें किसानों,महिलाओं,वंचित वर्ग़ों और मध्यम वर्ग़ों को सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता दी गई है।श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कृषि,आवास,स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों में खर्च बढाने के साथ ही बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं में निवेश से नौकरियों के अवसर सृजित होंगे एवं हर किसी को अधिक अवसर मिलेंगे और आर्थिक विकास को आगे बढाने में मदद मिलेगी।श्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि बजट प्रस्तावों से आर्थिक विकास को गति मिलेगी।उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आयकर की छूट सीमा को बढाकर 7 लाख रुपए करने और कई अन्य कर संबंधी सुधारों से वेतनभोगी व्यक्तियों और सेवानिवृत लोगों सहित मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। 

Read More
कंपनी समाचार
और समाचार पढ़ें