रमाकांत चौधरी
नई दिल्ली । केद्र सरकार द्वारा शुरु की गई कई प्रोत्साहना योजनाएं,प्रमुख देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता और तैयार परिधान (आरएमजी) बाजार में चीन की घटती हिस्सेदारी से भारत के रेडीमेड परिधान के निर्यात को चक्रवृद्वि वार्षिक वृद्वि दर (सीएजीआर) पर बढने में मदद मिलने की संभावना है।