• शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024

महिला परिधान और सिंथेटिक सूटिंग-शर्टिंग में ग्राहकी अच्छी  

सावन तीज-त्योहारों की ग्राहकी का समय   

हमारे संवाददाता

थोक कपडा मंडी म.तु. मार्केट और आसपास के  कपडा और वस्त्र मार्केट में  गत् हप्ता  शहर में महिला परिधानों और थोक  में सिंथेटिक सूटिंग शछटिंग में ग्रामीण ग्राहकी रही । 29 जून से देव शयन दिवस शुरू हो गये है । इस बार के देवशयन समय पांच माह के रहेंगे । इस कारण शुभ कार्यो पर विराम लग गया है । अर्थात कपडा और वस्त्र मे उपभोक्ता खरीदी भी धीमी रहेगी । व्यापारिक क्षैत्रााथ से मिली खबर अनुसार देव शयन में रिटेलर ग्राहक खरीददारी से परहेज करते है । इसका असर सीधे थोक व्यापार पर आता है । अत: थोक मंडी में व्यापार में अब विराम सी स्थिति रहेगी । गत् हप्ते यूं तो  आखरी वैवाहिक लग्न 27 तारीख का था इस कारण बाजार में कुछ खरीदी की गहमता  थी । इस पीरियड में महिला परिधानो की बिक्री हुई और सिथेटिक सूटिंग शर्टिंग के खरीददार शहर के कम और गामीण इलाको में अधिक रहना बताया गया है । मिली जानकारी के अनुसार ब्रांड कंपनियों की सूटिंग शटिंग ग्राहकी गत् हप्ते बहुत ही शिथिल रही बताया गया है । वैसे सूटिंग शर्टिंग में मांग सेल्फ डिजाईन कपडे की रही जो कि वर्तमान चलन मे ंअधिक बताई जा रही है ।