रिटेल ग्राहकी बाजारों में अच्छी
हमारे संवाददाता
गत् हप्ते भी कपडा एवं वस्त्र मार्केट मे भारी ग्राहकी हुई है । कोरोना का भय जनता से पूर्णतया दूर हो गया है और बाजार इस वर्ष दीवाली बाद भी पूर्णरूप से रौनक भरें होते जा रहे है । हांलाकि खरीदी कम और पूछ परख है अर्थात दबाव वाली ग्राहकी न होकर ठहरी हुई चल रही है । थोक मे ग्राहकी ,दिसावरियों की भी तादाद में अभी कमी है । व्यापारिक क्षैत्रों के अनुसार थोक हो या खेरची अभी सभी क्षैत्र का समाज पिछली खरीदी से संतुष्ट होकर दीपावली त्योहार के पारिवारिक मिलन मूढ मे है । कही उपकृत और कही अत्मीय मिलन परंपरा वहन कर रहे बताएं जा रहे है । थोक का प्रत्येक संस्थानो आगामी लग्नसरा अवधियों की ग्राहकी स्ट्रेटजी बनाने मे ंलगा हुआ बताया जा रहा है । थोक कपडा मंडी और वस्त्र उत्पादन में भी चालानी कटना धीमी थी जो कि दीपावली पूर्व कुछ बचे अनुबंध पूरे करने में बताएं जा रहे है । अनुबंध आठ से हजार तक गांठो के रह गये बताएं जा रहे है । आगे कृषि उपज की अच्छी स्थिति की संभावना से और वैवाहिकी ग्राहकी में बढौत्री होने की संभावना है । शहर के वातावरण में गत् हप्ते ठंड का अहसास नही था, उल्टे हल्की सी गर्मी का अहसास बाजार में रहा है । बाहरी और शहर के ही फैशन मेकर संस्थानों के थोक मंडी में ऑनलाईन बुकिंग को अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है ।