14 जनवरी के पश्चात चलेगा ग्राहकी का दौर
मुंबई। मकर संक्रांत से देशभर की कपड़ा मंडियों में कामकाज अच्छी मात्रा में प्रारंभ हो जाएगा। होलसेल कपड़ा मंडियों में जहां वैवाहिक एवं समर सीजन की बुकिंग प्रारंभ होगी, वही रिटेल में जनवरी एवं फरवरी माह के लगन मुहूर्त अनुरूप माल की बिक्री की पूरी उम्मीद बन रही है।
नव वर्ष से कपड़ा बाजार को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि वैवाहिक, समर, रमजान एवं यूनिफार्म फैब्रिक के 4 सीजन लाइन से जून-जुलाई माह तक चलेंगे और तत्पश्चात त्योहारों के अनुरूप भी कामकाज प्रारंभ हो जाएगा, इसी लिए लगता है कि वर्ष 2023 कपड़ा बाजार हेतु काफी अच्छा रहेगा।