हमारे संवाददाता
स्थानीय समेत आसपास कपड़ा बाजार में खर मास के चलते लग्न की ग्राहकी को विराम लग गया है। वहीं कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के चलते वूलन एवं गर्म मालों आदि की शानदार ग्राहकी निकलना शुरू हो गया है। संबंधित कारोबारी गर्म मालों का स्टांक क्लीयर करने में लगे हुए हैं। इसी के साथ कपड़ा निर्माता नव वर्ष की पहली तिमाही में होने वाले लग्नसरा सीजन की तैयारी में जुट गए हैं और अगले एक माह तक बुकिंग कान्फ्रेंस का दौर चलेगा जिसके मिलों ने अपने थोक व्यापारियों इसकी सूचना भेज दी है।