• शुक्रवार, 19 अप्रैल, 2024

बाजार निम्न स्तर से बढ़ा : ऊंचे भाव के कारण कामकाज कमजोर  

हमारे संवाददाता 

टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का पावरलूम सेक्टर मंदी में मुकाबला करके हैरान और परेशान था। सूती धागे में निचले स्तरों पर आई तेजी और अब कपास के बढ़ते भावों ने बाजार को और बढ़ा दिया है। हालांकि बढ़े हुए भावों से सूत और कपड़ा में लेवाली कमजोर है। बुनकर पड़ता नहीं होने से परेशान हैं । सूत व्यापारी मंदी और घटते भावों में नुकसान से हैरान हैं । पाइपलाइन बुनकर और व्यापारी दोनों खाली थे और मिलवाले पहले हड़ताल के नाम से और अब कपास के बढ़ते भावों से बाजार भाव बढ़ा दिये। ट्रेडर्स दूध का जला छाछ को फूंक-फूंक पी रहा है। हालांकि बाजार में तेजी हो या मंदी, मंदी ज्यादा नहीं लगती है। साधारण घटबढ़ के साथ व्यापार चलते रहना चाहिए।