• सोमवार, 27 मार्च, 2023
वूलन, होजियरी, कैशमीलोन व एक्रेलिक किस्मों के परिधान की थोक बिक्री में इजाफा   
व्यापार हिंदी द्वारा | | Views - 24

हमारे संवाददाता 

इस समय दिल्ली के गांधीनगर व आसपास क्षेत्रों के थोक बाजारों में वैवाहिक व शीतकालीन मौसम को लेकर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत एवं देश के अन्य राज्यों की ग्राहकी का आगमन बढ रखी है और वूलन,होजरी,कैशमीलोन व एक्रेलिक परिधानों की थोक बिक्री में इजाफा हो रखा है।बहरहाल जैसा कि स्थानीय थोक व्यापारियों को उम्मीद थी जिसे अनुपात में थोक कारोबार निष्पादित नहीं हो पाया है।बहरहाल यह समाचार लिखे जाने तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में सुबह और शाम की सर्दी पड़ रही है।बहरहाल जैसा कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है।जिससे सर्दी में अगले सप्ताह से इजाफा होने की उम्मीद बढ रखी है।जिससे वूलन, होजरी, कैशमीलोन व एक्रेलिक किस्मों के परिधानों में आगे थोक कारोबार बेहतर निष्पादित होने की उम्मीद बंध गई है।

Read More
कंपनी समाचार
और समाचार पढ़ें