पश्मीना, ट्विल, स्लब, अल्पाइन, स्पन जैसी किस्मों में बिक्री बढ़ी
हमारे संवाददाता
इस समय दिल्ली के चांदनी चौक व आसपास की विभिन्न थोक बाजारों की विभिन्न गली,कूचे,कटरों में चालू वैवाहक व शीतकालीन मौसम के दृष्टिगत वूलन किस्मों के कपड़े की थोक कारोबारी गतिविधियां सुधर रखी है और आगे थोक कारोबार सुधरने की उम्मीद बंध रखी है।जिससे कपड़े के थोक कारोबार में सकारात्मक रुख बन रखा है।वहीं कपड़े के अधिकांशत : किस्मों में कमोबेश थोक कारोबार सामान्य बन रखा है और यह इसी अनुरुप बना रहेगा।जिससे थोक कपड़ा बाजार में रुपए की तरलता आगे सुधरेगी और अगले मौसम में भी कपड़े का थोक कारोबार बेहतर आसार रहने हैं ।इसीबीच कपड़े में सर्वाधिक फैशनेबल किस्मों में थोक कारोबार निष्पादित हो रहा है।वहीं स्थानीय थोक व्यापारियों की तरफ से अगले ग्रीष्मकालीन मौसम के दृष्टिगत कपड़े की तैयारी की सुगबुगाहट शुरु कर रखी है जिसकी रफ्तार आगे सुधरेगी।ऐसे हालात को देखते हुए कपड़े में कारोबारी के लिहाज से सुधार का रुख स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है।