हमारे संवाददाता
स्थानीय समेत आसपास कपड़ा बाजार में लग्नसरा एवं नवम्बर महीने के दूसरे पखवाड़े से सर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे फैंसी वूलन एवं गर्म मालों में अच्छी मांग बनी हुई है। वैवाहिक सीजन के चलते लग्नसरा की मांग वैसे तो देव उठनी एकादशी के साथ ही शुरू हो गई और नवम्बर महीने के दूसरे पखवाड़े से ग्राहकी ने स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया है। जो अनवरत बढ़ती जा रही है। आगे नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में शादी ब्याह के मुहूर्त है। लग्नसरा मुहूर्त की तिथि जैसे जैसे समीप आती जा रही है एवं सर्दी यहां के लोगों को अपना तेवर दिखाती जा रही है वैसे वैसे ही महिला पुरुष उपभोक्ताओं की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।