बीडीबी में ही एक्जीबिशन सेंटर का निर्माण करने की योजना
नरेद्र जोशी
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह द्वारा बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में शुरू किए गए वर्ल्ड क्लास जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के कारण हीरा बाजार में चमक आ गयी है और इससे भारत डायमंड बुर्स (बीडीबी) में आफिस के भाव मात्र दो वर्ष में दुगुना हो गए हैं । कोविड महामारी से पहले 2018-'19 में हीरा के व्यवसाय वाले आफिस का भाव प्रति स्क्वायर फीट 35000 रु. का था जो आज बढ़कर 70,000 रु. के आसपास बोला जा रहा है। जबकि भाड़े के आफिस की दर जो कोविड पूर्व 700 से 750 रु. प्रति फुट थी वह बढ़कर 800 से 900 रु. हो गयी है। इस तेजी के पीछे का मुख्य कारण जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर है।