नई दिल्ली । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) सोने की हॉलमार्किंग केद्रों की संख्या बढाने की तैयारी तेज कर दिया है।ऐसे में देश के 43 जिलों में हॉलमार्किंग केद्र खोले जाएंगे।इन जिलों को नई सूची में शामिल कर दिया गया है। ऐसे में देश में अब तक 288 जिलों में हॉलमार्किंग केद्र खोले जा चुके हैं । ऐसे में नए हॉलमार्किंग केद्रों के बाद इनकी कुल संख्या 331 हो जाएंगी।वहीं सोने के आभूषण की हॉलमाकिंग जल्द ही अनिवार्य होगी।