हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा कूचा महाजनी (चांदनी चौक) के दो सोने के आभूषण के व्यापारी का 50 किलो से अधिक आभूषण जब्त कर लिया है।जिसके विरोध में दिल्ली के कूचा महाजनी (चांदनी चौक) थोक ज्वेलरी बाजार के लगभग एक हजार व्यापारी 20 जनवरी 2023 को शाम पांच बजे बाजार बंद करके अनिश्चितकीलन हड़ताल शुरु कर दी है।वहीं कूचा महाजनी के व्यापारियों की तरफ से कहा गया है कि डीआरआई द्वारा जब तक जब्त सोने के आभूषण को रिलीज नहीं की जाती है तब तक बाजार बंदी और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। Read More