• बुधवार, 24 अप्रैल, 2024

कपड़ा-परिधान का निर्यात $ 65 अरब होने की उम्मीद    

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली । भारतीय कपड़ा और परिधान का निर्यात 2025-26 तक 11 प्रतिशत की सीएजीआर  से बढकर 65 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।वहीं केद्र सरकार की तरफ से 2025-26 तक भारतीय कपड़ा और परिधान उद्योग का आकार दोगुना होकर 190 अरब डॉलर करने के लिए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना बनाई गई है।