रमाकांत चौधरी
नई दिल्ली । पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में चालू कैलेंडर वर्ष 2022 की प्रथम नौ महीनों (जनवरी-सितम्बर) में भारत के कपड़ा मशीनरी निर्यात में 21.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्वि दर्ज की गई और यह 762.15 मिलियन डॉलर हो गया।वहीं चालू कैलेंडर वर्ष 2022 की प्रथम नौ महीनों में भारत के कुल कपड़ा मशीनरी निर्यात में 34 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ कताई,घुमाव और धागा तैयार करने वाली मशीनें सिगमेंट में सबसे बड़ी निर्यात वस्तु थी।वहीं चालू कैलेंडर वर्ष की प्रथम नौ महीनों में 56 प्रतिशत की वृद्वि के साथ कमोडिटी का निर्यात कुल 262.36 मिलियन डॉलर था।