स्पन, स्लब, ट्विल, पश्मीना, अल्पाईन, दोसूती जैसे कपड़े में थोड़ी बहुत ग्राहकी सुधरी
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । इस समय देश की अग्रणी उत्पादकों की तरफ से अगले त्योहारी,वैवाहिक व ग्रीष्मकालीन मौसम को लेकर सूटिंग-शर्टिंग,यूनिफार्म फैब्रिक्स, लॉन, पॉपलीन, केम्ब्रिक, लठ्ठे, रुबिया, वायल, लिजीबिजी, मारकीन, मलमल, धोती, सेंटून, रोटो,सेन्चुरी जैसे कपड़े में समर डिस्प्ले बुकेंग कांफ्रेंस का दिल्ली में दौर चल रहा है।जिसमें दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के व्यापारियों की तरफ से कपड़े की अधिकांशत: किस्मों में प्रबंधकों को अच्छी बुकिंग की सौगात दी जा रही है।जिससे उत्पादकों के समक्ष उत्साह का संचार भी हुआ है।चूंकि नव वर्ष की शुरुआत अथवा मकर संक्राति के बाद कपड़े के अधिकांशत: किस्मों में नए सिरे से थोक कारोबारी गतिविधियां खुलने की उम्मीद है।इसीबीच जैसा कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ गया है।जिससे गर्म कपड़ों में थोक कारोबार सुधरा है लेकिन थोक कारोबार के लिए अब समय कम रह गया है जिससे स्टॉक पूरी तरह से खाली होने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन रखी है।