• शनिवार, 20 अप्रैल, 2024

बनारसी साड़ी में सूरत में बांस फाइबर्स से बनती इको फ्रेंडली जरी का उपयोग अधिक  

टेक्सटाइल शहर सूरत की मूलभूत पहचान जरी उद्योग है। जरी उद्योग की नीत-नई बातें हमारे सामने आती हैं । फिलहाल जरी पर जीएसटी घटाने से उत्पादकों को राहत हुई है तो और एक नई बात जानने को मिली है। सूरत में तैयार होते बांस फाइबर्स से बनती इको फ्रेंडली जरी का उपयोग प्योर बनारसी साड़ियों में होता है।