गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामाकंन देने का अंतिम दिन था। आखिरकार सूरत की 16 सीटों पर चित्र स्पष्ट हो गया है। इस बार सूरत सहित पूरे राज्य की सभी सीटों पर त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा, कांग्रेस और आप सहित सूरत की 16 सीट पर कुल 168 उम्मीदवारों के बीच जंग होगी। आगामी पहली तारिख को होने वाले मतदान के लिए आज से ही भाजपा ने धुंवाधार प्रचार की शुरुआत कर दी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों ने सूरत सहित समग्र दक्षिण गुजरात में पहुंच चुके हैं । आनेवाले दिनों से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वापी में बड़ा रोड शो करके भाजपा के लिए वोट मांगेगे। तो वलसाड में बड़ी जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारी चल रही है।