• गुरुवार, 12 सितंबर, 2024

चना और मसूर के भाव में वृद्धि  

मुंबई। एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड कनाडा (एएएफसी) ने अपनी मई महीने की रिपोर्ट में फसल वर्ष 2023-24 के लिए चने और मसूर के औसत भाव में बढ़ोतरी की है जबकि सूखे मटर के भाव में कटौती की है। बता दें कि कनाडा में नया फसल वर्ष अगस्त-जुलाई रहता है।