• शनिवार, 27 अप्रैल, 2024

भारत का खाद्यतेल आयात फरवरी में 16 फीसदी कम होने का अनुमान  

हमारे प्रतिनिधि

मुंबई। भारत में खाद्य तेलों का आयात फरवरी 2024 में जनवरी 2024 की तुलना में 16 फीसदी घटने का अनुमान है। खाद्य तेल व्यापारी और ब्रोकर जीजीएन रिसर्च की अनुमानित रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में खाद्य तेलों का आयात 9.72 लाख टन रहने का अनुमान है जो जनवरी में 11.92 लाख टन था। खाद्य तेल व्यापारी और ब्रोकर जीजीएन रिसर्च के मैनेजिंग पार्टनर राजेश पटेल का कहना है कि फरवरी 2023 की तुलना में खाद्य तेलों का आयात 16 फीसदी घटने की संभावना है। बीते खाद्य तेल सीजन में रिकॉर्ड ब्रेक आयात 164.69 लाख टन का हुआ जबकि इस सीजन के पहले चार महीनों में कुल आयात 21 फीसदी घटा है।