• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

सोयातेल में तेजी के बाद मंदी  

वैश्विक उपलब्धि घटने से सोयाबीन में तेजी की धारणा  

हमारे संवादाता

इंदौर । विगत् हप्ता से सोया और पाम तेल वैश्विक वैश्विक वायदा बाजारों और परिस्थितिजन्य अमेरिकी खबरो से  भारी तेज हुआ था और गत् हप्ते गुरूवार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि सोयोतेल की बायोडीजल में मिलावट की कमी की जाऐगी । इस घोषणा से सीबॉट सोया तेल वायदा में गत् गुरूवार को भारी गिरावट रही है। इसके कारण मलेशिया बुर्सा केएलसी भी भारी 50 पाइंट और प्रोजेक्शन 150 पाइंट मेदी का रहने से  गत् बुधवार को 3566 सूचकांक तक की गिरावट से मंदी का रहा । इसका असर भारतीय बाजारो में देखा गया और इस असर से गत् गुरूवार को सोयातेल लगभग 35 रू तक टूट गया था । सीबॉट में भारी गिरवट का देखते हुए अजेंटिना सोया आईल, सरसों तेल और यूरोप तरफ सूर्यमुखी तेल के भाव भी एफओबी में गिराट मे रहे । अर्थात चहुंओर मंदी रही ।