• शुक्रवार, 03 जनवरी, 2025

`देश में यूपीआई से लेनदेन 100 अरब तक पहुंचने की क्षमता'  

नई दिल्ली। भारतीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप असबे ने कहा कि भारत के पास यूपीआई के जरिए 100 अरब से अधिक लेनदेन करने की क्षमता है। इस देश में यूपीआई से मौजूदा समय होने वाले महीने का लेनदेन का दस गुना होगा। वर्ष 2016 में एकीकृत भुगतान मंच के तौर पर यूपीआई की शुरुआत के बाद से इसके होने वाले लेनदेन की संख्या में अगस्त महीने में 10 अरब के पार पहुंच गई है।

असबे ने कहा कि वर्तमान में देश के भीतर 35 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं  और इनकी संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसके सम्मिलित प्रभाव को लें तो हम मौजूदा स्थिति में 10 गुना लेनदेन तक पहुंच सकते हैं ।