• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

सिप्ला को खरीदने की रेस में टोरन्ट आगे  

मुंबई। सिप्ला लि. को हस्तगत करने के लिए टोरन्ट फार्मास्युटिकल सबसे आगे है। ऐसा ऑफर अमेरिका की निजी इक्विटी अग्रणी ब्लैकस्टोन की बोली की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। बातचीत में सूत्रों ने बताया कि ब्लैकस्टोन का ऑफर प्रति शेयर 900 रुपए है जबकि अहमदाबाद की कंपनी ने प्रति शेयर 1200 रुपए के साथ संपूर्ण निवेश अब तक किया है। जो सिप्ला के वर्तमान शेयर के आसपास है। जिसका बाजार मूल्य एक लाख करोड़ रुपए है। 

सिप्ला के प्रमोटर हामिद परिवार टोरन्ट के ऑफर के लिए 2 से 3 सप्ताह में निर्णय लेगा ऐसा सूत्रों ने जानकारी दी है। एक सूत्र ने बताया कि सिप्ला का वर्तमान बाजार भाव को ध्यान में रखकर ब्लैकस्टोन ने अपने ऑफर रिवाइज नहीं किए हैं । इस हस्तगत के कारण ओपन ऑफर होने की धारणा है। जिसके कारण सौदे का कद 6.7-7 अरब डॉलर होने का अनुमान है जो संभवता देश के अब तक के सबसे बड़ा फार्मा क्षेत्र का सौदा होगा।