नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास व उद्यमियता मंत्रालय और मेटा ने जमीनी स्तर तक डिजिटल कौशल मुहैया कराने के लिए तीन वर्ष के साझेदारी पर हस्ताक्षर करते हुए देश भर के छात्रों, युवाओं और सूक्ष्म उद्यमियों को डिजिटल स्किल को सिखाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देयश् उद्यमियों की शिक्षा छोत्रों की शिक्षा देने वालों और उद्यमियों को सशक्त बनाना है। मेटा ने उद्यमियों और लघु विकास के राष्ट्रीय संस्थान, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ तीन अभिरुचि पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं ।
इस साझेदारी के तह मेटा के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप और इंटाग्राम पर सात क्षेत्रिय भाषाओं में डिजिटल मार्केटिंग के कौशल का प्रशिक्षण पांच लाख नए एवं सक्रिय उद्यमियों को मुहैया कराया जाएगा।
केद्रीय कौशल व उद्यमयशीलता मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस पहल से भारत को दुनिया के कौशल की राजधानी बनने में मदद मिलेगी और इससे छात्र, युवा और कार्यबल और लघु उद्यमी जुड़ सकेंगे। इसमें भविष्य की तकनीक अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें