भाव और खर्च में स्थिरता, निम्न बुनियाद मुनाफा में मददगार होगा : ब्रोकरेजीस
मुंबई। दूसरी तिमाही अवधि में सीमेंट की मांग में स्थिर वृद्धि के साथ सीमेंट कंपनियां वार्षिक स्तर पर मुनाफे में मजबूत वृद्धि दर्ज करेगी ऐसी धारणा है जानकार व्यक्त कर रहे है। सितंबर में तिमाही में कितने ही बाजारों में भाव बढ़ाने की एक बार फिर शुरुआत हो गई थी।