• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

प्रधानमंत्री दुबई में संयुक्त राष्ट्रसंघ की `वर्ल्ड क्लाइमेट' बैठक को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आगामी 1 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा दुबई में आयोजित मौसम के विषय पर एक बैठक में उपस्थित होंगे और भारत के पर्यावरण विषयक कदम के बारे में एक राष्ट्र की तरफ से वक्तव्य देगें।

प्रधानमंत्री 30 नवंबर को यूएई पहुंचेगे। 1 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्रसंघ की `वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट' में भारत का राष्ट्रीय की तरफ से संबोधन करेंगे और प्रधानमंत्री उसी दिन स्वदेश वापस आएंगे ऐसी जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी।

1 और 2 दिसंबर को आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में केद्र सरकार और राज्यों के मुख्य नेताओं, सीविल सोसायटी, बिजनेस, युवकों, स्वदेशी लोगों का संगठन, फ्रंट लाइन कम्युनिटीज, विज्ञान तथा अन्य क्षेत्र के अग्रणियों पर्यावरण की परिस्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए विचारविमर्श करेंगे।

नरेन्द मोदी पर्यावरण के लिए हितकारक जीवनशैली अपनाने के हिमायती है। वे विभिन्न देशों को पर्यावरण के लिए अनुकूल जीवनशैली अपनाने और अत्यंत भौतिकवादी और उपभोक्तावादी रूप से दूर रहने का अनुरोध करेंगे।