• शनिवार, 27 अप्रैल, 2024

सोना में तेजी की चमक : तीन सप्ताह में 150 डॉलर की वृद्धि

इब्राहिम पटेल

मुंबई। मध्य फरवरी से सोने में तेजी का तूफान चल रहा है। वैश्विक बाजार में 150 डॉलर का उछाल दर्ज हुआ है। निवेशक का कुछ समय से गोल्ड इटीएफ में से निवेश वापस ले लिया गया था। यह भाव वृद्धि देखकर वे निवेश बरकरार रखने के लिए सक्रिय हुए हैं। सोने का भाव सभी ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़कर निवेशकों से अब पूंछ रहा है कि इस भाव पर सोना लिया जा सकता है?स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव पहले के सभी रिकार्ड तोड़कर क्रमश: प्रति 10 ग्राम 65500 रु. और 2161 डॉलर प्रति आस (31.10347 ग्राम) बोला गया था। हाजिर चांदी भी 3 दिसंबर 2023 की ऊंचाई पर 24.27 डॉलर बोला गया।