देवचंद छेड़ा
मुंबई। एशिया की सबसे पुरानी कपड़ा बाजार मानी जाती मूलजी जेठा क्लाथ मार्केट के रिडेवलपमेंट का 1200 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। दी न्यू पीस गुड्स बाजार कंपनी लि. की 152वीं वार्षिक सामान्य सभा 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उसमें भाग लेने वाले मूलजी जेठा परिवार के सातवीं पीढ़ी के सदस्य मुंबई आएंगे। तब यह प्रोजेक्ट सेल्फ रिडेवलपमेंट के रूप में करें या किसी डेवलपर या कॉन्ट्रेक्टर के मार्फत काम शुरू किया जाए इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।
न्यू पीस गुड्स बाजार कंपनी लि. (सेठ मूलजी जेठा क्लाथ मार्केट) के चेयरमैन मुकेश देसाई ने बताया कि चार एकड़ में फैला यह मार्केट 180 वर्ष पुराना है। उसमें 868 दुकानें हैं और मार्केट के बाहर 12 बिल्डिंगें हैं । इसका रिडेवलपमेंट चार चरणों में किया जाएगा। जिससे कपड़े के व्यापार को कोई असर नहीं होगा। संपूर्ण प्रोजेक्ट दस वर्ष में पूरा होने की धारणा है।