• रविवार, 08 सितंबर, 2024

धान, सोयाबीन व अन्य खरीफ फसलों की पैदावार होगी बेहतर   

सितम्बर की बारिश से 

21 सितम्बर तक देश के कई हिस्सों में और बारिश होने की संभावना

रमाकांत चौधरी 

नई दिल्ली देश के कई उत्पादक राज्यों में सितम्बर की शुरुआती बारिश अच्छी हुई है।जिससे देश के विभिन्न उत्पादक राज्यों में  खरीफ फसलों को भारी फायदा मिलने की उम्मीद है।हालांकि भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 सितम्बर तक देश के कई हिस्सों में और बारिश होने की संभावना है।जिससे स्वभाविक है कि धान,सोयबीन अन्य खरीफ फसलों की पैदावार अच्छी होने की संभावना है।जिससे खाद्यान्न जिंसों की बढती कीमत पर काफी हद तक विराम लगेगी।जिससे स्वभाविक है कि आम जनमानस को खाद्यान्न जिंसों की बढती महंगाई से काफी हद तक राहत मिलेगी।

दरअसल सितम्बर की शुरुआती बारिश खरीफ फसलों के लिए काफी राहत लेकर आई है जिससे देश के कई उत्पादक राज्यों में खरीफ फसलों की बोआई पहले से बेहतर हुई है।ऐसे में यह उम्मीद है कि इस नवीनतम बारिश से खरीफ फसलों को व्यापक फायदा पहुंचेगा।जिससे स्वभाविक है कि खाद्यान्न जिंसों