• बुधवार, 16 अक्टूबर, 2024

जल्दबाजी में आम नहीं पकते

दुर्लभ और महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य दूर होते जा रहा है। ऐसे खनिज वाले क्षेत्रों की निलामी को अब तक कमजोर समर्थन मिला है। गत वर्ष के जून में सरकार ने 29 महत्वपूर्ण खनिजों का संशोधन और खानकाम निजी क्षेत्र के लिए खुला कर दिया था। तब से 48 खनिज क्षेत्र निलाम में रखे गए, लेकिन मात्र 14 क्षेत्रों के लिए खरीददार मिलें हø और वह भी दूसरी बार निलामी करने के बाद। निलामी....