हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । भारतीय फैशन डिजाइनरों में अग्रणी रुप से शुमार सब्सयाची मुखर्जी,मनीष मल्होत्रा,मनीष अरोड़ा,उज्जवल दुबे,राघवेद्र राठौड़ और तरुण ताहिलियानी जैसे भारतीय फैशन डिजाइनरों ने एथनिक वियर सेगमेंट में नया मुकाम पर पहुंचा दिया है।जिससे स्वभाविक है कि भारतीय पुरुष परिधान क्षेत्र में ट्रेडी स्टाइल में क्रेज काफी बढ रखा है।