• मंगलवार, 07 मई, 2024

कपास की पैदावार बढ़ाने हेतु 10 राज्यें में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

हमारे संवाददाता 

नई दिल्ली । केद्रीय कपड़ा सचिव रचना शाहर ने 29 नवम्बर 2023 को कहा कि केद्र सरकार ने वैश्विक कृषि प्रद्वतियों को अपनाकर सर्वोत्तम गुणवत्ता वालेकपास की पैदावार बढाने के लिए 15,000 किसानों को शामिल करते हुए 10 राज्यों में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया है।चूंकि कपास पैदावार में गिरावट के बीच यह परियोजना केद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने केद्रीय कृषि मंत्रालय के समन्वय से शुरु किया है।