• शुक्रवार, 03 जनवरी, 2025

फेस्टिवल सीजन  की ग्राहकी : सभी पुरुष-महिला परिधानों में पूछताछ शुरू  

स्थानीय समेत आसपास कपड़ा बाजार में फेस्टीवल सीजन के लिए सूटिंग शर्टिंग , रेडीमेड गारमेंट्स एवं महिला परिधानों में ग्राहकी की सुगबुगाहट शुरू हो गई है ऐसे में आगे  अक्टूबर माह में सुधार होने की संभावना है। इसी  के साथ  थोक व्यापारियों ने  तैयारी शुरू कर दी है।  इस बार ग्राहकी   का मंदा लम्बा   खिंचने से आर्थिक  नाणा तंगी  बनी हुई है जिससे कपड़ा कारोबारियों को जटिल परिवेश से गुजरना पड़ रहा है।  इस बार फेस्टीवल सीजन की  ग्राहकी में  लगभग एक माह का विलंब हो गया है। 

अब बाजार में  पुरुष महिला उपभोक्ताओं की आवाजाही शुरू हुई है। इस बार बाजार में मूवमेंट देरी से हुआ है।  सूटिंग शर्टिंग में मामूली पूछ परख बनी हुई है। ड्रेस एवं ब्लाउज में मटेरियल में  पूछ परख शुरू हो गई है।  सितंबर के अंतिम सप्ताह से  विंटर सीजन के फेस्टीवल सीजन में पूछ परख शुरू हो जाने की संभावना है। मध्य अक्टूबर से  नवरात्र आरंभ होंगे।