• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

साड़ी, लहंगा-चुनरी, लांचा, गरारे- शरारे की वैवाहिक बिक्री चरम पर

हमारे संवाददाता 

इस समय दिल्ली के चांदनी चौक व आसपास के थोक बाजारों की विभिन्न गली, कूचे,कटरे सहित नई सड़क के मालीवाड़ा, जोगीवाड़ा, चीराखाना, नया व पुराना मारवाड़ी कटरा जैसे थोक बाजारों की गलियों में दिसावरी ग्राहकी की गहमा गहमी बढ गई है और महिलाओं से संबंधित कपड़े की जमकर खरीदारी की जा रही है।