• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

सूत बाजारों में कामकाज कम होने के साथ ही धागे का उठाव कम 

आलोच्य सप्ताह मे सूत बाजारो मे कामकाज कम होने के साथ ही धागे का  उठाव कम हो हो रहा है। मिलो को धागे का भाव तोडकर बेंचने को मजबूर होना पड रहा है। 45 दिन मे भुगतान की सीमा के चलते ही कपडा मंडियो से आर्डर ही आने बंद हो गये है। कपडे मे काम करने वाले उत्पादाक जरूर के हिसाब से ही तैयार मालो को बना रहे है। केद्र सरकार के इस नियम से कपडा उत्पादको तैयार मालो की खरीद करने वाले खरीददरो पर भी इसका असर पडा है। नये नियमो की सख्ती के चलते ही बाजारो मे इन दिनो कारोबारी एकाउट मिलाकर के भुगतान करने मे लगे है।