• शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024

सूरत की सिंथेटिक्स साड़ियों में वैवाहिक ग्राहकी बढ़ी

हमारे संवाददाता

इस समय दिल्ली के चांदनी चौक थोक कपड़ा बाजार की विभिन्न गली,कूचे,कटरों में अगले वैवाहिक मौसम को देखते हुए एक तरफ साड़ियां,लहंगा चुनरी,लाँचा,क्रॉप-टॉप,गाउन,गरारे,शरारे जैसी किस्मों किस्मों की थोक कारोबारी गतिविधियां चरम पर परचम लहरा रही है और आगे थोक कारोबार शानदार चलने की उम्मीद बन रखी है।वहीं दूसरी तरफ फैशनेबल व डिजाइनर लेडीज सूट्स व दुपट्टा,प्लाजो,वेलवेट....