• गुरुवार, 12 सितंबर, 2024

41.22 लाख रुपए की ठगी करके व्यापारी पलायन  

फोस्टा के साथ मिलकर पुलिस शिकायत दर्ज

शहर के रिंग रोड पर स्थित कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट में दुकान के व्यापारी सिटी लाइट में रहते और कपड़ के व्यापार से जुडे अन्य व्यापारी से 41.22 लाख रुपए के कपड़े का माल खरीदी किया था। यह माल लेने के बाद कुछ ही समय में पैसा भुगतान करने का वायदा किया था। हालांकि बाद में पैसा देने में बहाने बाजी करके समय गुजारता रहा। माल देने वाले व्यापारी द्वारा पैसे मांगने के बाद ठगबाज दुकान बंद कर पलायन कर गया। जिससे इसका शिकार होने वाले व्यापारी ने इस मामले पर पुलिस शिकायत तथा फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन को जानकारी देकर ठगी का गुनाह दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सिटीलाइट क्षेत्र में रहने वाले और कपड़े व्यापार के साथ जुड़े केशन अशोक कुमार असावा उम्र 26 से फरवरी 2023 के बाद रिंग रोड स्थित कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट सत्यकीर्ति फैशन नामक फर्म प्रोपराइटर नितिन गोयल ने कपड़े के दलाल रमेश चंद्र अग्रवाल के साथ मिलकर 41,42,591 रुपए का टाइड कपड़ा खरीदा था बाद में इस माल का पैसा बाजार के मानकों के अनुसार समय पर चुकाने का वायदा किया था। व्यापारी और दलाल द्वारा निश्चित की गई समय सीमा पर माल का पैसा नहीं आने पर केशव असावा ने पैसे मांगने शुरू किया। लेकिन पैसा न देकर वह दुकान बंद करके फरार हो गया। सत्य कीर्ति फैशन के नितिन गोयल ने अन्य व्यापारियों के साथ भी धोखाधड़ी की है। जिसके केशन अशोक ने फोस्टा के प्रमुख कैलाश हाकीम को आवेदन किया उन्होंने आगे सहयोग देने के लिए पुलिस जांच शुरू करवाई है।