हमारे संवाददाता
इस समय दिल्ली के गांधीनगर थोक रेडीमेड वस्त्र बाजार में अगले प्रमुख त्योहारी,वैवाहिक व शीतकालीन मौसम को देखते हुए रेडीमेड वस्त्रों की अधिकांशत:फसी किस्मों में चाहे जेन्ट्स हो अथवा लेडीज या बच्चे वर्ग़ों में थोक कारोबारी गतिविधियों में रौनक बढ रखी है और आगे थोक कारोबार शानदार चलने की उम्मीद है।