105वें वर्ष में मंगल प्रवेश : फूलछाब के आंगन में अनोखा उत्सव
सौराष्ट्र के
अग्रणी अखबार, लोगों की अभिव्यक्ति और विचारधारा ऐसे फूलछाब के आंगन में सोमवार को
केद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह पधारे। फूलछाब के डिजिटल संस्करण का उन्होंने
शुभारंभ किया। इस अवसर पर सौराष्ट्र ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी हार्दिकभाई मामणिया,
ट्रस्टी संजयभाई एंकरवाला तथा सीईओ- ग्रुप एडिटर कुन्दनभाई व्यास तथा फूलछाब के संपादक
ज्वलंतभाई छाया उपस्थित रहे।