डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक तेजस्वी अर्थशास्त्री, विनम्र राजनेता और आर्थिक सुधारों के शिल्पकार को खो दिया है, वहीं 'व्यापार' ने एक प्रशंसक खो दिया है। यहां 'व्यापार' से जुड़ी कई यादें ताजा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। आलोचक उन्हें व्यंग्य में 'मौनी बाबा' कहते थे। लेकिन उनसे......