हमारे संवाददाता
इंदौर । गत् हप्ते इंदौर सियागंज मंडी में त्योहारी और वैवाहिकी अवसरों के कारण व्यापारिक हलचल बनी हुई थी । खेरची ग्राहकी सामान्य रही । व्यापारिक क्षैत्रो से मिली खबर के अनुसार किराना जींसो में उंचे भाव पर ग्राहकी का दबाव अधिक नही है । जीरा का उत्पादक प्रदेशो में अच्छा उत्पादन हुआ है और सप्लाई भी थोक मंडियो मे ंबनी हुई हैं । कुछ गत् हप्ते नरम भी रहा है बताया जा रहा है । उत्पादक प्रदेशो में पुराना जीरा भारी उंचे भावों की चाल बनने के बाद मांग की और अनबिका स्थिति बन जान थसे कोई 800 बोरी रोज की आवकें हो रही है बताया जा रहा है । नये उत्पादन में गुजरात तरफ का नया जीरा उंझा मंडियो में आना शुरू हा गया बताया जा रहा है वही राजस्थान तरफ का जीरा मार्च मध्य - अंत से आने लगगेगा ।