• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

गर्मियों की छुट्टी के लिए ठंडे प्रदेशों की बुकिंग शुरू  

टूर्स ऑपरेटरों के पास हिमालय, उत्तराखंड, कश्मीर की 90 प्र.. बुकिंग हुई

हमारे संवाददाता

सूरत। घूमने के शौकीन आम तौर पर वर्षभर अलग-अलग स्थानों पर जाते रहते हैं। जिसके कारण उन स्थानों पर वैकेशन के अलावा ट्राफिक की मात्रा अच्छी बनी रहती है। कोरोना के बाद इन वर्ष़ों में प्रवासियों की संख्या में एकाएक सुधार हुआ है। युवा लोग वर्ष के दौरान दो बड़े प्रवास और वीकेन्ड में नजदीक के जगहों पर घूमने जाते हैं। इस वर्ष गर्मी वैकेशन के दौरान प्रवासियों ने एडवांस बुकिंग करवाया है। बड़े टूर्स एंड ट्रेवेल्स के ऑपरेटरों के पास गर्मी वैकेशन के लिए 70 प्र.. प्रवासियों की बुकिंग हो चुकी है।

टूर्स एंड ट्रेवल्स ऑपरेटरों की माने तो इस वर्ष रिकार्ड तोड़ प्रवासियों ने बुकिंग दर्ज किया है। स्थानीय प्रवास स्थल के अलावा विदेशों की अच्छी जगहों पर जाने के लिए प्रवासियों की पूछताछ शुरू है। जिसमें अनेकों ने बुकिंग भी किया है। वैसे तो डेढ़ महीना गर्मी का वैकेशन रहता है, लेकिन बुकिंग तो दो-ढाई महीना पहले से ही करवा रखा है। रेलवे, बस और एयरलाइंस में कन्फर्म टिकट का प्रश्न होने के अलावा पसंद का होटल और लोकेशन के साथ यात्रियों को और अधिक जानकारी टूर्स ऑपरेटरों द्वारा प्रवासियों को प्लानिंग करते समय मिल जाती है।