• रविवार, 08 सितंबर, 2024

सोने की हॉलमार्किंग को मिलेगा बढ़ावा    

56 जिले और होंगे शामिल

हमारे प्रतिनिधि

मुंबई। सरकार की योजना अनिवार्य रूप से सोने की हॉलमार्किंग का प्रचलन बढ़ाने की है। वर्तमान में भारत के 288 जिलों में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य है। अब सरकार इसमें 56 और जिलो को जोड़ना चाहती है। इसके लिए सरकार ने ज्वेलर्स एसोसिएशन और बीआईएस के साथ बैठक की है अंतिम निर्णय लेने के बाद सरकार इसके लिए अधिसूचना जारी करेगी।

हर महीने एक करोड़ से अधिक आभूषणों की हॉलमार्किंग कामा ज्वेलरी के फाउंडर और मेनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह ने बताया कि सरकार ज्वेलरी की आवश्यक हॉलमार्किंग का जो निणर्य लिया है और इसके कारण ज्वेलरी उद्योग में सकारात्मक बदलाव आया है। हर महीने हॉलमार्किंग ज्वेलरी का कारोबार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल हर महीने एक करोड़ से अधिक आभूषणों की हॉलमार्किंग होती है। पिछले पांच सालों में हॉलमार्किंग सेंटर 50 प्रतिशत तक बढ़े हø।