• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति की मांग दुगुनी

गणेश का प्रिय मोदक और मूषक की धूम मांग 

नीता डी. देसाई 

मुंबई। मंगलवार से जिसका श्री गणश होने वाला है उस गणेशोत्सव को मनाने के लिए मुंबई और गुजरात में उत्साह का भारी माहौल है। रिद्धि-सिद्धि के देवता के स्वागत के लिए तैयार हो रही है। सार्वजनिक पंडाल सज्ज हैं  और घर में भी गणेश की स्थापना के लिए उत्साह बढ़ा है। 

गणेशोत्सव के लिए मुख्य रूप से महाराष्ट्र और गोवा में मांग अधिक है। यहां की सजावट सामग्री का बाजार बड़े पैमाने पर असंगठित है। इसक कद 5-7 करोड़ रुपए जितना होने का अनुमान है। 

पिछले 25 वर्ष़ों से गणेश मूर्ति बनाने वाले सुशील भाई ने अब मात्र ईको-फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं  और दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाडा, स्पेन सहित देशों में निर्यात करते हैं । उनका कहना है कि दुबई की मांग इस वर्ष अधिक है।